शहर व आसपास के क्षेत्रों हुई बारिश से गरमी से मिली निजात, मौसम हुआ सुहावना

लोदीपुर, लालूचक अंगारी, इशाकचक, जरलाही, पंखा टोली रोड में जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान भागलपुर : शहर व आसपास क्षेत्रों में बारिश होने से खुशी व गम दोनों एक साथ आ गये हैं. बारिश से जहां लोगों को गरमी से निजात मिली और मौसम सुहावना हो गया वहीं शहर के नीचले क्षेत्र व अव्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 4:10 AM

लोदीपुर, लालूचक अंगारी, इशाकचक, जरलाही, पंखा टोली रोड में जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान

भागलपुर : शहर व आसपास क्षेत्रों में बारिश होने से खुशी व गम दोनों एक साथ आ गये हैं. बारिश से जहां लोगों को गरमी से निजात मिली और मौसम सुहावना हो गया वहीं शहर के नीचले क्षेत्र व अव्यवस्था से सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
लोदीपुर सड़क बना तालाब
भीखनपुर लालूचक भट्टा से लोदीपुर जाने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. बारिश में पानी भरने पर सड़क तालाब बन गयी है. पैदल चलना तो दूर दो पहिये वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि मुफस्सिल क्षेत्र होने के कारण इस पर पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि किन्हीं का ध्यान नहीं है.
लालूचक अंगारी में 300 मीटर सड़क पर जलजमाव: लालूचक अंगारी कहने को शहर का हिस्सा नहीं है, लेकिन बाहरी लोग जिस तरह से बस रहे हैं. नगर निगम की सुविधा को छोड़ कर हर प्रकार की शहरी सुविधा ले रहे हैं. इसके बाद भी जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण मुख्य मार्ग पर 300 मीटर तक जलजमाव है. लखन सिंह बताते हैं कि पहले यहां के मुखिया छंगुरी शर्मा थे. इस बार उनकी पत्नी बबीता देवी मुखिया बनी हैं. पहले भी कुछ नहीं किया था. इस बार भी कोई विकास कार्य नहीं दिखता है. थोड़ी बारिश में नाला का पानी सड़क पर फैल जाता है. सड़क भी उबड़-खाबड़ होने से पानी जम जाता है. इतना ही नहीं सूखे के दिन में भी नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है.
इशाकचक में 15 दिनों से पड़ा है कचरा
इशाकचक में बारिश आने के बाद नाला की सफाई हो रही है. नाले का गाद सूख गया है, बावजूद यहां पर 15 दिनों से कचरा पड़ा है. हाल के दिनों में नाला की उड़ाही करने पर आधी सड़क तक कीचड़ फैल गया है. लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया है. बाइकया चौपहिया वाहन वाले भी इस ओर आने-जाने में कतराने लगे हैं. यहां के युवाओं में आक्रोश है. शहर के अन्य हिस्सों में भी कमोबेश यही स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version