पॉलीथिन से बारिश से बचने की कोशिश करती युवतियां.
-दिन का पारा दो व एक डिग्री सेल्सियस गिरा रात का तापमान
भागलपुर : मानसून के तेवर बदले तो गुरुवार का दिन बदली के बीच बीता. गुरुवार को तीन से चार राउंड में दस एमएम बारिश हुई. मौसम के बदलने का असर यह हुआ कि रात का तापमान एक डिग्री सेल्सियस आैर दिन का पारा दो डिग्री सेल्सियस गिर गया. गुरूवार की सुबह, दोपहर बाद एक बजे, तीन बजे आैर शाम को शहर में बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, सबौर क्षेत्र में 3.8 एमएम और शहरी क्षेत्र में करीब दस एमएम बारिश हुई. गुरूवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 90 प्रतिशत और 12.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवाएं बही.
आज हो सकती मानसून की मेहरबानी
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मानसून की मेहरबानी हो सकती है. दिन बादलों के बीच बीतेगा. इस दौरान एक-दो राउंड बारिश हो सकती है.
जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी