डकैती के दो फरार आरोपित गिरफ्तार
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के डकैती कांड के दो मुख्य आरोपितों को पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के तड़वा गांव के पास पिछले साल 10 मई को पीरपैंती निवासी अनिल साह की मोटरसाइकिल तथा 50 हजार रुपये लूट लिये थे. इस दौरान उसे पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. […]
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के डकैती कांड के दो मुख्य आरोपितों को पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के तड़वा गांव के पास पिछले साल 10 मई को पीरपैंती निवासी अनिल साह की मोटरसाइकिल तथा 50 हजार रुपये लूट लिये थे. इस दौरान उसे पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस कांड में अन्य कई लोग पकड़े गये थे, लेकिन ये दोनों मुख्य अभियुक्त फरार थे. अनि अवधेश शर्मा व सअनि नवलकिशोर ने गुप्त सूचना पर जाल बिछा कर आरोपित रामा मंडल व उमेश मंडल को गोविंदपुर मोहनपुर से गिरफ्तार किया. अवधेश शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ने डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. ये दोनों पंजाब में दो वर्षों से रह रहे थे.