सीसीटीवी में कैद हुए तीन शूटर
भागलपुर: अपराधियों द्वारा सोमवार की देर शाम जैन पेट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. एक मकान में लगे सीसीटीवी में हत्या के मास्टर माइंड और शूटर के फुटेज रिकॉर्ड हो गये हैं. पुलिस इस फुटेज के आधार पर अमजद व टैंपुल यादव […]
भागलपुर: अपराधियों द्वारा सोमवार की देर शाम जैन पेट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. एक मकान में लगे सीसीटीवी में हत्या के मास्टर माइंड और शूटर के फुटेज रिकॉर्ड हो गये हैं. पुलिस इस फुटेज के आधार पर अमजद व टैंपुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा हत्या के पीछे शहर के दो सफेदपोश का नाम भी पुलिस के सामने आ रहा है.
इसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने टीम बना कर गुप्त तरह से कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो एक साजिश के तहत जय किशन शर्मा की हत्या की गयी है. हत्या के पीछे दुश्मनी व जमीन का मामला ही सामने आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिए मास्टर माइंड गोशाला रोड में घटनास्थल से आधा घंटा पहले पहुंचता है. वहीं पर आसपास ही मंडराता है. कुछ ही देर में तीन से चार की संख्या में शूटर वहां पहुंच जाते हैं. इसके बाद मास्टर माइंड अपने पास से पिस्टल शूटर को देता है. जय किशन शर्मा जिस गली से घर जाते थे, उसी गली में अपराधी खड़े रह कर उनके आने का इंतजार करते हैं.
करीब 8. 34 बजे जय किशन शर्मा घर जाने के लिए गली की ओर बढ़ते हैं. तभी शूटर नजदीक से उनकी छाती में एक गोली उतार देता है. घटना को अंजाम देने के बाद दो युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर उर्दू बाजार जाने वाले रास्ते से भाग निकलते हैं. हालांकि, देर शाम होने पर फुटेज में अपराधियों के फोटो धुंधले दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधी तक पहुंचने का दावा कर रही है.
जय किशन हत्या मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. एक से दो दिनों के अंदर हत्या का उदभेदन कर लिया जायेगा. इस दिशा में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं. जो कोई भी हत्या प्रकरण में दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
राजेश कुमार, एसएसपी, भागलपुर