भागलपुर: हत्या के विरोध में मंगलवार को भाजपा के बुलाये गये बंद के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान शहर में एक बजे तक वाहनों के आवाजाही नहीं के बराबर हुई. कार्यकर्ताओं ने अपने सहयोगियों को पहले ही निर्देश दे दिया था कि जरूरतमंदों को बंद में नहीं रोकना है.
बावजूद इसके सवारी नहीं मिलने के कारण ट्रेन से जानेवाले यात्रियों को ठेला का सहारा लेना पड़ा और वे स्टेशन पहुंचे.आम लोगों का कहना था कि जब भी इस शहर में किसी दल से जुड़े लोगों की हत्या या दुर्घटना में मौत होती है तो शहर को बंद करा दिया जाता है पर इसके निदान पर बात नहीं होती है.
अपराधियों का मनोबल कम हो इसके लिए सभी दलों को एकजुट होकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाना चाहिए कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी करें.