आठ माह से यू-ट्यूब पर स्कूलों ने नहीं किया वीडियो अपलोड
सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों के छात्रों से मांगा था अतिरिक्त एक्टिविटी की रिपोर्टप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]
सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों के छात्रों से मांगा था अतिरिक्त एक्टिविटी की रिपोर्ट
भागलपुर : सीबीएसइ स्कूल के छात्र पिछले आठ माह से यू-ट्यूब चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं किये हैं. सीबीएसइ ने छात्रों को एक दूसरे से जोड़ने, स्कूलों को आपस में कनेक्ट करने के लिए समय-समय पर स्कूलों में होने वाली एक्टिविटीज जानने व छात्रों के टैलेंट को बाहर लाने के उद्देश्य से तीन साल पहले यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. अब यह चैनल बंद होने के कगार पर है. आठ माह में किसी भी स्कूल ने एक भी वीडियो नहीं डाला है. इससे चैनल विजिट करने वाले की संख्या समाप्त हो चुकी है.
छात्रों के इनोवेशन वाले वीडियो को करना था अपलोड : सीबीएसइ ने यू-ट्यूब चैनल पर हर स्कूल के छात्रों को इनोवेशन वाले काम को अपलोड करने का निर्देश दिया था. इससे छात्रों के इनोवेशन को देश भर के लोग देख सकेंगे. शुरुआती दौर में कुछ स्कूलों ने वीडियो के न्यूज भेजे. चैनल पर आठ महीने से स्कूलों द्वारा एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया जा रहा है.
स्कूलों में होती है एक्टिविटी, नहीं किये जाते लोड : स्कूलों में समय-समय पर एक्टिविटीज होते हैं. स्कूलों की आेर से सीबीएसइ बोर्ड को जानकारी भेजी जाती है. एक्टिविटी के वीडियो क्लिप भी बोर्ड को भेजे जाते हैं, लेकिन स्कूल यू-ट्यूब पर अपलोड नहीं करते हैं.स्कूलों में इंटरनेशनल योगा डे, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व हेल्थ दिवस, वर्ल्ड हेरिटेज डे आदि कार्यक्रम के वीडियो स्कूल प्रशासन की ओर से बोर्ड को भेजा गया, लेकिन यू-ट्यूब पर अपलोड नहीं किया गया.
यू-ट्यूब पर बच्चों की एक्टिविटी की जानकारी देनी थी, इससे बच्चे के काम को देश भर के लोग देखते और ब्रांडिंग भी होती. बच्चे की प्रतिभा स्कूल तक सीमित नहीं रहती. इसे सुचारु रूप से जारी रखने के लिए काम किया जायेगा.
चंद्रचूड़ झा, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसइ बोर्ड