बाग बगीचा प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन
भागलपुर : कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में शनिवार को बाग बगीचा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का समापन किया गया. केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया. उन्होंने कहा कि दो दिन का समय कम था, परन्तु यथा संभव अधिक से अधिक विषयों को इस प्रशिक्षण में समाहित कर आपको […]
भागलपुर : कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में शनिवार को बाग बगीचा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का समापन किया गया. केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया. उन्होंने कहा कि दो दिन का समय कम था, परन्तु यथा संभव अधिक से अधिक विषयों को इस प्रशिक्षण में समाहित कर आपको लाभ देने का प्रयास किया गया है. आप लोग प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को किसानों तक पहुंचाये, जिससे हमारे किसान भाई इससे लाभान्वित हो सके. मौके पर डॉ एसएन राय, कीट वैज्ञानिक, डॉ गिरीश चंद्र, पौधा रोग वैज्ञानिक, बिहार कृषि महाविद्यालय, केंद्र उद्यान वैज्ञानिक डॉ ममता कुमारी व अन्य उपस्थित थे.