रविवार को हो सकती है बारिश
भागलपुर : शनिवार का दिन धूप-छांव के तले बीता, तो रविवार से बदली के माहौल में एक-दो चक्र बारिश होगी. शनिवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे लोगों को गरमी का एहसास हुआ. हालांकि हवाओं ने लोगों को राहत दी. शनिवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. […]
भागलपुर : शनिवार का दिन धूप-छांव के तले बीता, तो रविवार से बदली के माहौल में एक-दो चक्र बारिश होगी. शनिवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे लोगों को गरमी का एहसास हुआ. हालांकि हवाओं ने लोगों को राहत दी. शनिवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 88 प्रतिशत आर्दता रहा. नौ किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान दो से तीन चक्र में बारिश होगी, जिससे दिन-रात के तापमान में गिरावट आयेगी.