भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला में भाजपा नगर अध्यक्ष का चुनाव रविवार को होगा. नगर मंडल के चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में नगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. नगर के लिए बूथ कमेटी और वार्ड समिति का भी चुनाव सही तरीके से हो गया.
इस बैठक में सभी निर्वाचित बूथ और वार्ड अध्यक्ष होंगे. वहीं नगर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई खेमे में बंटे भाजपा के कार्यकर्ता इस बैठक में इस चुनाव का विरोध भी कर सकते हैं. वहीं निष्कासित पूर्व नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद साह के खेमे के लोग इस बैठक में अपनी बात रख सकते हैं. वहीं इस चुनाव को लेकर कई खेमे के भाजपा नेता नगर अध्यक्ष को लेकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. लेकिन इस पद पर अश्विनी-अर्जित गुट के कार्यकर्ता भी अपना जोर लगा रहे हैं.