छात्र एकता का टूटा अनशन, मोरचा का जारी

भागलपुर: 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्र एकता के बैनर तले अनशन पर बैठे छात्र संगठन के नेता ने कुलपति के आश्वासन पर अनशन शनिवार को तोड़ दिया, जबकि विवि बचाओ मोरचा का अनशन जारी है. टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने छात्र नेताओं की बीच हुई वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 9:07 AM
भागलपुर: 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्र एकता के बैनर तले अनशन पर बैठे छात्र संगठन के नेता ने कुलपति के आश्वासन पर अनशन शनिवार को तोड़ दिया, जबकि विवि बचाओ मोरचा का अनशन जारी है. टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने छात्र नेताओं की बीच हुई वार्ता में 14 मांगों पर सहमति बनी. कमीशन प्राचार्य को जिला मुख्यालय में तैनात करने पर विचार करने की बात कही है.
अनशन पर बैठे छात्र नेता सौरभ झा, रवि कुशवाहा, प्रियंका आनंद भगत व अभिषेक कौशल ने बताया कि विवि प्रशासन से वार्ता के बाद छात्र एकता ने अनशन तोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि कमीशन प्राचार्य की जिला मुख्यालय में जल्द तैनाती कॉलेज में नहीं की जाती है, तो संगठन दोबारा अनशन पर बैठेगा. अनशन तोड़ने के दौरान विवि, पीजी विभागाें व संकाय अध्यक्ष व कांग्रेस के वरीष्ठ नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे. छात्र एकता में हिंंदुस्तानी आवाम मोरचा, छात्र युवा शक्ति, छात्र युवा विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआइ छात्र संगठन शामिल थे. मौके पर छात्र संगठन के नेता राज कुमार यादव, सुमित कुमार शाह, बंटी, मो इंजमामुल, जेम्स राज आदि छात्र उपस्थित थे.
छात्र नेता की हालत बिगड़ी : नौ सूत्री मांगों को लेकर विवि बचाओ मोरचा का दूसरे दिन शनिवार को भी विवि परिसर में अनशन जारी रहा. अनशन पर बैठे छात्र नेता अंजनी कुमार की देर शाम हालत बिगड़ गयी है. छात्र नेता की पेट में दर्द व बीपी घट गया है. अनशन स्थल पर ही छात्र नेता को पानी चढ़ाया जा रहा था.

हालांकि शाम में विवि प्रशासन के अधिकारी प्रोक्टर, डीएसडब्ल्यू, सभी संकाय के डीन व सभी पीजी विभाग के हेड अनशन पर बैठे छात्र नेताओं से वार्ता करने पहुंचे थे, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पाने से वार्ता विफल रहा है. मोरचा के सदस्य डॉ अजीत कुमार सोनू ने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर विवि प्रशासन कार्रवाई करने की बात नहीं करता है, तो अनशन जारी रहेगा. 15 अगस्त को झंडोत्तोलन में अनशन पर बैठे सभी लोग भाग लेंगे, इसके बाद भी अनशन जारी रहेगा. मोरचा को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, राम गोपाल पोद्दार, समाज सेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, आलय बनर्जी ने समर्थन दिया है. उनलोगों ने विवि प्रशासन से मांग की है कि 15 अगस्त के पहले छात्रों के अनशन तोड़ने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version