हरिदासपुर में युवक की गला रेत हत्या

भागलपुर. नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाइदासपुर पंचायत के हरिदासपुर आम बगीचा में शनिवार को एक युवक को शव मिला. युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नाथनगर थाना को दी. सूचना मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 9:09 AM
भागलपुर. नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाइदासपुर पंचायत के हरिदासपुर आम बगीचा में शनिवार को एक युवक को शव मिला. युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नाथनगर थाना को दी.

सूचना मिलते ही नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर कौसर आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. शव की पहचान नहीं हो पायी है. युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच की है. युवक के शर्ट पर नवगछिया के फैशन टेलर का स्टीकर चिपका हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

वहीं चर्चा यह भी है कि चार दिन पहले नवगछिया से एक युवक लापता है और हत्या वाले युवक के शर्ट पर नवगछिया के टेलर का स्टीकर चिपका हुआ है. पुलिस इस मामले पर भी जांच कर रही है. वहीं इस हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. शनिवार की सुबह लोग जब बहियार जा रहे थे तभी शव देखकर लोग आश्चर्य चकित गये. बगीचा के कुछ दूरी पर मकई का भी खेत है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस को अपराधियों ने एक बार फिर खुली चुनौती दे दी है. एक सप्ताह पहले मदुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर बगीचा में छोटी बादरपुर गांव की महिला गुड़िया देवी की गला रेल व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version