सैंडिस कंपाउंड में होगा मुख्य आयोजन

प्रभारी मंत्री ललन सिंह स्वतंत्रता दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि खादी ग्रामीद्योग केंद्र, भागलपुर में तैयार किया गया तिरंगा फहरेगा भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा. मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह होंगे. श्री सिंह मुख्य समारोह के अलावा महादलित बस्ती में भी झंडोत्तोलन करेंगे. 8.55 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:30 AM

प्रभारी मंत्री ललन सिंह स्वतंत्रता दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि

खादी ग्रामीद्योग केंद्र, भागलपुर में तैयार किया गया तिरंगा फहरेगा
भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा. मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह होंगे. श्री सिंह मुख्य समारोह के अलावा महादलित बस्ती में भी झंडोत्तोलन करेंगे. 8.55 बजे वह सैंडिस कंपाउंड स्थित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. दोपहर तीन बजे प्रशासन व आम जनता के बीच सैंडिस कंपाउंड के बाहरी मैदान में फुटबॉल मैच होगा. संध्या 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सुबह 6.30 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में पांचवीं से नौवीं कक्षा तक के बच्चे प्रभातफेरी में शामिल होंगे. जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर भी झंडोत्तोलन और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
परेड में शामिल होंगे : सीटीएस, बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स.
मुख्य समारोह में राष्ट्र गान गायेंगी : झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय व मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की चयनित छात्राएं.
कमेंट्री के लिए चयनित : मुख्य समारोह, फुटबॉल मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी के उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्रा कमेंट्री/उद्घोषणा करेंगे.
झंडोत्तोलन का समय:
सैंडिस कंपाउंड : 9.05
तिलकामांझी भागलपुर विवि: 10.30
बिहार कृषि विश्वविद्यालय : 9.00
सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय : 7.15
सृजन महिला विकास सहयोग समिति : 10.00 बजे.

Next Article

Exit mobile version