स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंधेरे में डूबे रहे दर्जनों इलाके
दिन में भी बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी की लापरवाही से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के दर्जनों इलाके अंधेरे में डूबे रहे. दिन में भी उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. लोड शेडिंग, लाइन ट्रिपिंग आदि कारणों से भीखनपुर फीडर की बिजली चार से छह घंटे […]
दिन में भी बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी की लापरवाही से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के दर्जनों इलाके अंधेरे में डूबे रहे. दिन में भी उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. लोड शेडिंग, लाइन ट्रिपिंग आदि कारणों से भीखनपुर फीडर की बिजली चार से छह घंटे कटी रही. शाम के बाद लोड शेडिंग से कभी घंटाघर, कभी भीखनपुर फीडर बंद रहा. यही हाल खलीफाबाग, मशाकचक, नयाबाजार फीडर की रही. सभी फीडर एक साथ आपूर्ति करने लायक नहीं रहे.
दक्षिणी शहर में भी आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू के सभी फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली फीडर को शाम से आधी रात तक बारी-बारी से बिजली मिली. इससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट के साथ जल संकट से भी जूझना पड़ा.