भवानीपुर थानाध्यक्ष का भांजा गंगा में डूबा, मौत

बिहपुर : प्रखंड की लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर निवासी सुबोध दास के पुत्र प्रशांत (21) की रविवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. प्रशांत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम का भांजा था. प्रशांत खरीक के सीकिया गंगा घाट पर स्नान करने गया था. वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगो ने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:44 AM

बिहपुर : प्रखंड की लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर निवासी सुबोध दास के पुत्र प्रशांत (21) की रविवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. प्रशांत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम का भांजा था. प्रशांत खरीक के सीकिया गंगा घाट पर स्नान करने गया था. वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगो ने दो घंटे के प्रयास से किसी तरह से युवक का शव गंगा से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम,

बिहपुर थाना के एसआइ नंदकिशोर सिंह, कामेश्वर सिंह, खरीक थाना के एएसआइ ललन कुमार अमरपुर पहुंचे. भाजपा नेता सह बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र और बिहपुर पूरब भाग एक के जिप सदस्य घंटु सिंह, राजीव सनगही आदि भी अमरपुर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रविवार को ही अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया. इस हादसे से मृतक के घर और पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है . मृतक प्रशांत तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह खगड़िया में रहकर इंटर की पढ़ाई का रहा था.

खरीक के सीकिया गंगा घाट पर स्नान करने गया था प्रशांत
खगड़िया में रह कर करता था पढ़ाई, इंटर का छात्र था युवक

Next Article

Exit mobile version