माध्यमिक शिक्षकों को दो दिनों में चार माह का वेतन भुगतान

भागलपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला संगठन की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों का एक शिष्टमंडल डीइओ फूलबाबू चौधरी से मुलाकात कर अपने मांगों का प्रतिवेदन सौंपा. संगठन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार सामान कार्य के बदले सामान वेतन भुगतान करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:46 AM
भागलपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला संगठन की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों का एक शिष्टमंडल डीइओ फूलबाबू चौधरी से मुलाकात कर अपने मांगों का प्रतिवेदन सौंपा. संगठन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार सामान कार्य के बदले सामान वेतन भुगतान करें. रविशंकर ने कहा कि सरकार शिक्षकों से हर काम लेती है, लेकिन शिक्षकों को सामान वेतन भुगतान करने पर पीछे हटती है. समय से शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जाता है.
डीइओ फूलबाबू चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों को एक से दो दिनों में चार माह का बकाया वेतन बैंक खाता में भेज दिया जायेगा. बाकी बकाया वेतन भुगतान भी जल्द कर दिया जायेगा. कुछ प्रधानाें के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति पंजी नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जतायी है.

उन्होंने बुधवार तक शिक्षकों की उपस्थिति पंजी प्रधानों से मांगी है ताकि समय से बाकी शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जा सके. जिले के प्रधानों से कहा कि छात्रों का आधार कार्ड व बैंक खाता एक सप्ताह के अंदर खुलवाये व इसकी रिपोर्ट डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराये. शिष्टमंडल में संगठन के सचिव डॉ सत्यजीत रंजन, महादेव मिश्र, नसीम आलम, सुमन कुमार, प्रवीण झा आदि शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version