13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को लूटनेवाले अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर : शाहकुुंड थाना क्षेत्र के बनामा पुल के निकट दो अगस्त को कांवरियों को लूटने वाले अपराधियों में शामिल नौ में चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी के पास से लूट का मोबाइल और लूट के दौरान इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिया गया है. कांवरिये बस से सुपौल से […]

भागलपुर : शाहकुुंड थाना क्षेत्र के बनामा पुल के निकट दो अगस्त को कांवरियों को लूटने वाले अपराधियों में शामिल नौ में चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी के पास से लूट का मोबाइल और लूट के दौरान इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिया गया है. कांवरिये बस से सुपौल से सुलतानगंज आ रहे थे.

एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस अायोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसएसपी ने इस घटना के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था जिसे सफलता मिली है. पकड़े गये सभी चार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एक अपराधी ने सरकारी गवाह बनना स्वीकार कर लिया है. उसका कोर्ट में बयान भी कराया गया है.

सभी अपराधी जांघिया में थे. कांवरियों से लूट की घटना को अपराधियों ने नये तरीके से अंजाम दिया. सभी नौ अपराधी सिर्फ जांघिया पहने हुए थे. उन्होंने बस को रोकने के लिए एक पेड़ काट कर सड़क पर रख दिया. बस के रुकते ही सभी अपराधियों ने लूटपाट मचा दी. कांवरियों से नकद पचास हजार के अलावा आभूषण, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया. पुलिस ने मधुसूदनपुर भतौरिया के रहने वाले संदिग्ध चंगेज खां से पूछताछ की जिससे मामले का उद्भेदन हो सका. अपराधियों ने जिस जगह से पेड़ काटा था उस जगह की भी पहचान की गयी.
इस टीम को मिली सफलता. लूट की घटना का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस टीम में सुल्तानगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, शाहकुंड के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, बाथ थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह, शाहकुंड थाना के एएसआइ मणि पासवान, शाहकुंड थाना के एएसआइ मनोज कुमार चौधरी शामिल थे. डीआइयू द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर साक्ष्य संकलन किया गया जिससे मोबाइल बरामद करने में मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें