दियारा क्षेत्र में फैला बाढ़ का पानी, नहीं पहुंची नाव

पीरपैंती: गंगा का जल स्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल रहा है. टपुआ गांव में स्कूल परिसर में पानी घुस गया है. बाबूपुर एवं बाखरपुर के बीच पक्की सड़क पर पानी चढ़ गया है. अगर पानी बढ़ने की रफ्तार यही रही तो इस मार्ग से आवागमन ठप हो जायेगा. रानी दियारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 7:07 AM

पीरपैंती: गंगा का जल स्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल रहा है. टपुआ गांव में स्कूल परिसर में पानी घुस गया है. बाबूपुर एवं बाखरपुर के बीच पक्की सड़क पर पानी चढ़ गया है.

अगर पानी बढ़ने की रफ्तार यही रही तो इस मार्ग से आवागमन ठप हो जायेगा. रानी दियारा के बरोहिया धार में भी पानी प्रवेश कर गया है. बुधवार की शाम डीएम के आदेश पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने टपुआ गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

एसडीओ के आश्वासन के बाद भी नहीं पहुंची नाव : पीरपैंती उत्तर पूर्व के जिप सदस्य प्रणव प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सलेमपुर में एसडीओ के आश्वासन के बाद भी आज नाव नहीं उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने तत्काल बरोहिया, बैरिया घाट, सलेमपुर घाट आदि जगहों पर सरकार की ओर से नाव की व्यवस्था करने की मांग की है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि जिला से सभी आवश्यक जगहों पर नाव की व्यवस्था करने का निर्देश मिला है. जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शीघ्र नाव की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version