विसर्जन के दिन सरकारी अवकाश घोषित
भागलपुर: जिले में पहली बार विषहरी पूजा को लेकर 19 अगस्त को विसर्जन के दिन सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने विषहरी पूजा समिति सहित अन्य संगठनों की चली आ रही मांग पर मुहर लगा दी. वर्ष 2010 से विषहरी पूजा केंद्रीय समिति सहित अन्य संगठन, सांसद, विधायक आदि […]
भागलपुर: जिले में पहली बार विषहरी पूजा को लेकर 19 अगस्त को विसर्जन के दिन सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने विषहरी पूजा समिति सहित अन्य संगठनों की चली आ रही मांग पर मुहर लगा दी. वर्ष 2010 से विषहरी पूजा केंद्रीय समिति सहित अन्य संगठन, सांसद, विधायक आदि के माध्यम से सरकार को अवकाश करने की मांग कर रहे थे. प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थानों, बैंक और न्यायालय के कामकाज पर लागू नहीं होगा.
तत्कालीन डीएम नर्मदेश्वर लाल ने की थी पहल : विषहरी पूजा को लेकर दो दिनों के अवकाश की पहल तत्कालीन डीएम नर्मदेश्वर लाल ने की थी. 19 अगस्त 2011 को उन्होंने सरकार को मामले को लेकर प्रस्ताव भेजा था. संबंधित प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ.
प्रमंडलीय आयुक्त से मिले थे महारानी केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य : विषहरी पूजा को लेकर मनसा विषहरी(बिहुला) महारानी केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी और डीएम आदेश तितरमारे से मिले थे. समिति के प्रस्ताव को डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा था. समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महासचिव शशि शंकर, प्रदीप कुमार, योगेश नाथ पांडे ने प्रमंडलीय आयुक्त से बिहार बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली व राजस्व पर्षद की सहमति को लेकर चर्चा की. समिति की मांग वर्ष 2010 से चली आ रही है, जिस पर कार्रवाई वर्ष 2016 में हुई है. समिति सदस्यों ने प्रमंडलीय आयुक्त को सरकारी अवकाश घोषित करने पर आभार प्रकट किया है.