नशेड़ियों के खिलाफ आज भी चलेगा विशेष अभियान
भागलपुर : विषहरी पूजा और विसर्जन जुलूस के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए नशेड़ियों के खिलाफ गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान में नाथनगर थाना क्षेत्र के सुजापुर के रहने वाले सागर कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ लिया. शुक्रवार […]
भागलपुर : विषहरी पूजा और विसर्जन जुलूस के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए नशेड़ियों के खिलाफ गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान में नाथनगर थाना क्षेत्र के सुजापुर के रहने वाले सागर कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ लिया. शुक्रवार को विषहरी विसर्जन जुलूस के दौरान भी नशेड़ियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. जुलूस के दौरान जो भी नशे में पकड़ा जायेगा उसे जेल भेज दिया जायेगा.
वज्र वाहन में लगा सीसीटीवी. पुलिस के वज्र वाहन में सीसीटीवी लगा दिया गया है. विषहरी पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो वज्र वाहन होंगे जिसमें सीसीटीवी लगा हुआ होगा. इस कैमरे से सौ मीटर से ज्यादा दूरी तक नजर रखी जा सकेगी. जुलूस के दौरान जो भी गड़बड़ी करते हुए पकड़े जायेंगे उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
काफी संख्या में रहेंगे सुरक्षा बल. विषहरी पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. पूजा के दौरान ग्यारह सौ पुलिसकर्मी और स्टेट एवं सेंट्रल रैफ की एक-एक कंपनी की तैनाती की गयी है. लोगों से विसर्जन रूट पर वाहन लेकर नहीं निकलने की एसएसपी ने अपील की है.
विसर्जन जुलूस के दौरान नशेड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा. यह अभियान गुरुवार से ही शुरू हो गया है. शराब के नशे में पकड़े जाने पर उसके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जायेगी. वज्र वाहनों में सीसीटीवी लग गया है. गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी