11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैन इंडिया की बिछायी पाइप उखाड़ी जायेगी : मंत्री

भागलपुर: पैन इंडिया एजेंसी द्वारा खरीदी गयी व बिछायी गयी पाइप हटायी जायेगी. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने इस पर कार्रवाई का आदेश दिया है. इस बारे में नगर विकास मंत्री को शिकायत की गयी थी. नगर विकास मंत्री ने प्रभात खबर पटना से विशेष बातचीत में कहा कि पैन इंडिया द्वारा ब्लैक लिस्टेड […]

भागलपुर: पैन इंडिया एजेंसी द्वारा खरीदी गयी व बिछायी गयी पाइप हटायी जायेगी. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने इस पर कार्रवाई का आदेश दिया है. इस बारे में नगर विकास मंत्री को शिकायत की गयी थी. नगर विकास मंत्री ने प्रभात खबर पटना से विशेष बातचीत में कहा कि पैन इंडिया द्वारा ब्लैक लिस्टेड कंपनी से पाइप खरीद की जा रही थी. उन्होंने कहा कि दो सौ मीटर जो पाइप बिछायी गयी है उसे भी एजेंसी को हटाना है.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एजेंसी सूचीबद्ध कंपनी से पाइप की खरीद करे. नगर विकास विभाग ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी बुडको को दी है. नगर विकास मंत्री द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत बड़ा फैसला है. एजेंसी को एलेक्ट्रो स्टील कंपनी से पाइप खरीदनी है. निगम ने इस पाइप के बारे में विभाग को पहले ही दी थी जानकारी दे दी थी. निगम ने पहले ही इस पाइप की खरीद को लेकर एजेंसी की शिकायत नगर विकास विभाग से की थी. जुलाई में भागलपुर आये नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी शिकायत की गयी थी कि जो पाइप लाया गया है वह सही नहीं है. जिस कंपनी की पाइप की खरीद करनी है उससे खरीद नहीं की गयी है.
एजेंसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए जिस फैक्टरी से पाइप की खरीद की गयी है वह फैक्टरी पहले से ब्लैक लिस्टेड है. इस फैक्टरी से खरीद की गयी पाइप को हटाने और जो बिछाये जा रहे हैं, उसे हटाने का निर्देश दिया गया है. जनता ने जो शिकायत की थी वह सही है. सूचीबद्ध कंपनी से पाइप की खरीद का निर्देश दिया गया है.
महेश्वर हजारी, नगर विकास मंत्री
पाइप के बारे में निगम द्वारा शिकायत की गयी थी. पाइप की जांच का जिम्मा बुडको को दिया गया था. नगर विकास विभाग से पत्र आने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें