विक्रमशिला एक्सप्रेस में लगेगा एलएचबी कोच
भागलपुर : एलएचबी कोच के भागलपुर स्टेशन में रख-रखाव को लेकर सिगंल एसी बोगी से मालदा सेे भागलपुर स्टेशन आये मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि एलएचबी कोच लगाने से पहले भागलपुुर स्टेशन के लिए कोई बड़ी योजना नहीं. एलएचबी कोच के लिए काम हो रहा है. डीआरएम ने सिक लाइन और […]
भागलपुर : एलएचबी कोच के भागलपुर स्टेशन में रख-रखाव को लेकर सिगंल एसी बोगी से मालदा सेे भागलपुर स्टेशन आये मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि एलएचबी कोच लगाने से पहले भागलपुुर स्टेशन के लिए कोई बड़ी योजना नहीं. एलएचबी कोच के लिए काम हो रहा है.
डीआरएम ने सिक लाइन और टीएस फोर लाइन को देखा. दोनों लाइन को आधुनिक बनाने का काम हो रहा है. दो सप्ताह में कार्य पूरा होने की संभावना है. डीआरएम ने कहा कि श्रावणी मेला स्पेशल में बहुत कम ही लोगों ने ही टिकट कटाया.
एलएचबी कोच लगने के बाद ही कुछ और : कोई नयी ट्रेन चलाने के बारे में उन्होंने कहा कि पहले एलएचबी कोच को विक्रमशिला एक्सप्रेस में लगाया जाये, उसके बाद ही कुछ होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड लगाने का काम शुरू हो जायेगा. हंसडीहा- बाराप्लासी के बीच सीआरएस 23 व 24 अगस्त को होगा. डीआरएम के आने के पहले मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने यार्ड में पड़े पुराने एक गाड़ी को क्रेन से उठाकर पटरी पर लाया. डीआरएम के साथ स्टेशन प्रबंधक आेंकार प्रसाद, एरिया मैनेेजर आलोक कुमार सिंह, बीबी तिवारी, आरके सिंह, सीआइटी आरएन पासवान आदि थे.