एसएसपी पल-पल की लेते रहे खबर
भागलपुर : विषहरी पूजा विसर्जन जुलूस पर शुक्रवार को दिन से रात तक एसएसपी मनोज कुमार की कड़ी नजर रही. विसर्जन शुरू होते ही वे कोतवाली थाना स्थित डीएसपी कार्यालय में जाकर बैठ गये. वहां से वे लगातार जुलूस की खबर ले रहे थे. सिटी डीएसपी स्टेशन चौक पर लगातार मौजूद थे. एसएसपी जुलूस का […]
भागलपुर : विषहरी पूजा विसर्जन जुलूस पर शुक्रवार को दिन से रात तक एसएसपी मनोज कुमार की कड़ी नजर रही. विसर्जन शुरू होते ही वे कोतवाली थाना स्थित डीएसपी कार्यालय में जाकर बैठ गये. वहां से वे लगातार जुलूस की खबर ले रहे थे. सिटी डीएसपी स्टेशन चौक पर लगातार मौजूद थे.
एसएसपी जुलूस का जायजा लेने कोतवाली थाना से कई बार निकले. उन्होंने सभी अधिकारियों को जुलूस का अपडेट व्हाट्सएप पर लगातार देने का निर्देश दिया था. शाम होने के बाद वे विसर्जन घाट पर पहुंचे और कई घंटे तक वहां रुके रहे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
नशेड़ियों के खिलाफ चला अभियान, एक पकड़ा गया
गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जुलूस में शामिल एक लड़के को शराब के नशे में पकड़ लिया गया. जुलूस के दौरान पुलिस अधिकारी अपने साथ ब्रेथ एनालाइजर लेकर चल रहे थे. वज्र वाहन में सीसीटीवी लगा हुआ था जिससे गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखना आसान हो गया.
मनाली चौक के पास महिला से छेड़खानी, मामला दर्ज
विषहरी की प्रतिमा विसर्जन जुलूस की आड़ में लफंगों ने शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात बजे मनाली चौक के पास जीरोमाइल की महिला से छेड़खानी की. महिला ने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला ने छेड़खानी करने वाले को पहचान भी लिया है. महिला का कहना है कि वह वहां से गुजर रही थी. तभी चार लड़के हाथ में हाथ डाले उसके सामने आ गये. लड़कों ने महिला का रास्ता रोक लिया. महिला ने रास्ता छोड़ने को कहा लफंगों ने रास्ता नहीं छोड़ा और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला काफी देर तक परेशान रही. किसी तरह वह वहां से निकली और बरारी थाना पहुंची. वहां उसने सभी चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने कुछ लड़कों को पहचान भी लिया है. पुलिस उन लड़कों की तलाश कर रही है.