मैजिक पलटी, तीन बच्चियों सहित चार कांवरिये मरे

शव के पास विलाप करते परिजन. अकबरनगर : भागलपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर भवनाथुर गांव के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे एक मैजिक पानी से भरे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में तीन बच्चियों सहित चार कांवरियों की मौत हो गयी और आधा दर्जन जख्मी हो गये. सभी देवघर से पूजा कर वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 1:33 AM

शव के पास विलाप करते परिजन.

अकबरनगर : भागलपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर भवनाथुर गांव के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे एक मैजिक पानी से भरे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में तीन बच्चियों सहित चार कांवरियों की मौत हो गयी और आधा दर्जन जख्मी हो गये. सभी देवघर से पूजा कर वापस अपने घर सुलतानगंज के स्थानडीह लौट रहे थे.
मैजिक पर लगभग एक दर्जन कांवरिया सवार थे. मृतकों में फोचन मांझी (40), गोपाल मांझी की पुत्री सोनम कुमारी (12), पंकज मांझी की पुत्री प्रियंका कुमारी (08) व डेढ़ साल की पुत्री प्रिया कुमारी शामिल हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. पानी में डूबे सभी कांवरिया को बाहर निकाला. इसके बाद जेसीबी से मैजिक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. जख्मी व बेहोशी की हालत में आधा दर्जन कांवरियाें को अस्पताल भेजा गया. मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये गये.
मैजिक पलटी, तीन…
सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा विभाग से भी मुआवजा दिलाया जायेगा.अकबरनगर के थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह, सीओ श्रीधर पांडेय, अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
देवघर से पूजा कर लौट रहे थे सुलतानगंज
भवनाथपुर गांव के पास हुई दुर्घटना

Next Article

Exit mobile version