profilePicture

राहत व बचाव तेज करे प्रशासन : बुलो मंडल

भागलपुर : राजद के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से सर्वेक्षण किया. इस दौरान वह शंकरपुर, बिंदटोली, दारापुर, बालुटोला,चवानियां, बैरिया, अजमेरीपुर, रसीदपुर, दुधेला, अमरीविशंपुर, बैकठपुर आदि गांवों सर्वेक्षण किया व बाढ़ पीड़ितों से मिल हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने कहा कि पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 3:33 AM

भागलपुर : राजद के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से सर्वेक्षण किया. इस दौरान वह शंकरपुर, बिंदटोली, दारापुर, बालुटोला,चवानियां, बैरिया, अजमेरीपुर, रसीदपुर, दुधेला, अमरीविशंपुर, बैकठपुर आदि गांवों सर्वेक्षण किया व बाढ़ पीड़ितों से मिल हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने कहा कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. दर्जनों गांवों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसा है.

किसानों का मक्का,सब्जी और अन्य खड़ी फसलों की भारी क्षति हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए कहा है. प्रशासन से जान,माल व फसल क्षति का सर्वेक्षण करा पीड़तों को समुचित सहायता देने की मांग की. उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री से कहा है कि वह बाढ़ राहत व बचाव कार्यों का समय-समय पर अनुश्रवण कराये. जहां जहां दवा की ज़रूरत हो वहां दवा पहुंचायी जाये.

सांसद ने बाढ़, बचाव व राहत कार्यों में प्रशासन की शिथिलता पर चिंता जताते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को अभी तक राहत सामग्री नहीं मुहैया करायी गयी है, जबकि पिछले 10 दिनों से लोग बाढ़ से प्रभावित है. सर्वेक्षण में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, प्रकाश मंडल, दिवाकर मंडल, आनंदी मंडल, ईशो यादव, चतरभुज मंडल, चमालाला मंडल, नंदू यादव, धर्मेन्द्र कुमार, गुड्डू यादव, मो इरसाद फतेहपुरी सहित दर्जनों राजद नेता साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version