शहर से गांव तक बाढ़ से त्राहिमाम

भागलपुर : नाथनगर में भी बाढ़ ने भयावह रूप धारण कर लिया है. बाढ़ से नाथनगर में बैरिया अजमेरीपुर, रसीदपुर, मोहनपुर, दिलदारपुर, दारापुर, शंकरपुर, चौवनियां, हरिदासपुर, मथुरापुर, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, राघोपुर, माधोपुर, रन्नुचक, मकंदपुर, भुवालपुर, मुरारपुर, दोगच्छी, फतेहपुर आदि गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां के सैकड़ों लोग पलायन कर ऊंचे स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 3:33 AM

भागलपुर : नाथनगर में भी बाढ़ ने भयावह रूप धारण कर लिया है. बाढ़ से नाथनगर में बैरिया अजमेरीपुर, रसीदपुर, मोहनपुर, दिलदारपुर, दारापुर, शंकरपुर, चौवनियां, हरिदासपुर, मथुरापुर, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, राघोपुर, माधोपुर, रन्नुचक, मकंदपुर, भुवालपुर, मुरारपुर, दोगच्छी, फतेहपुर आदि गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां के सैकड़ों लोग पलायन कर ऊंचे स्थल पर शरण लिये हुए हैं. इन गांवों के मुख्य सड़कों, बांधों व अन्य ऊंचे स्थलों पर माल मवेशी के साथ प्लास्टिक व कपड़े के तंबू में ठहरे बाढ़ पीड़ितों के समक्ष भोजन,

पानी, दवा, शौचालय और पशु चारे की घोर किल्लत हो गयी है. सैकड़ों परिवारों के यहां कई दिनों से चूल्हा नहीं जला है. दूसरी तरफ न्यू बाइपास सड़क पर भी जगह जगह पानी भर गया है. इस होकर आवागमन ठप हो गया है. दोगच्छी रेलवे पुल, कलवलिया रेलपुल और मुरारपुर रेलवे पुल पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है. नगर निगम क्षेत्र में चंपानगर के उत्तरी किनारे के मोहल्ले, नीलमाही मैदान बस्ती, लालूचक बुद्धुचक, मोहनपुर, साहेबगंज आदि मोहल्ले में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. बाढ़पीड़ितों ने तुरंत राहत सामग्री देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version