कहलगांव थाना क्षेत्र के बनसप्ती गांव की घटना
हड़ताल पर रहे डॉक्टर ओपीडी सेवा रही बंद प्रदर्शन करते अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर. कहलगांव : चिकित्सकों पर बढ़ते हमले और असामाजिक तत्वों के दबाव के विरोध में भाषा और आइएमए के बैनर तले अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर शनिवार को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. सुबह से ही अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक जमा हो गये […]
हड़ताल पर रहे डॉक्टर ओपीडी सेवा रही बंद
प्रदर्शन करते अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर.
कहलगांव : चिकित्सकों पर बढ़ते हमले और असामाजिक तत्वों के दबाव के विरोध में भाषा और आइएमए के बैनर तले अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर शनिवार को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. सुबह से ही अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक जमा हो गये और सारे कार्य बंद करा दिये. सिर्फ प्रसव वार्ड और आपात सेवा चालू रही. दिन भर आये मरीज को लौट कर जाना पड़ा. अस्पताल के अलावा नगर की निजी क्लिनिकों में भी आपात सेवा छोड़ कर सामान्य सेवा बंद रही. आइएमए कहलगांव के
समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मरीजों और चिकित्सकों के बीच के संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. इलाज के दौरान किसी भी मरीज के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो मरीज के परिजन और असामाजिक तत्व चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हैं. भय के माहौल में चिकित्सक गंभीर ईलाज करने से कतराने लगे हैं. इसका खामियाजा अंतत: मरीजों को ही भुगतना पड़ रहा है. डॉ लखन मूर्मू ने कहा कि चिकित्सक कभी भी किसी मरीज का अहित नहीं चाहते. रोगी को बचाने में पूरी क्षमता लगा देते हैं. लेकिन, यह भी समझना होगा कि हम भगवान नहीं हैं. लाख प्रयास के बावजूद कभी गंभीर अवस्था वाले मरीज के साथ हादसा हो जाता है, तो उसका दुख हमें भी कम नहीं होता.