छेड़खानी करनेवाला गिरफ्तार
अपराध . बमबारी मामले में भी जा चुका है जेल मेिडकल कॉलेज रोड में शुक्रवार की शाम एक महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को एसएसपी के आदेश पर बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने रिफ्यूजी कॉलोनी से गिरफ्तार किया. भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज नौलखा रोड में कटहलबाड़ी के पास शुक्रवार […]
अपराध . बमबारी मामले में भी जा चुका है जेल
मेिडकल कॉलेज रोड में शुक्रवार की शाम एक महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को एसएसपी के आदेश पर बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने रिफ्यूजी कॉलोनी से गिरफ्तार किया.
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज नौलखा रोड में कटहलबाड़ी के पास शुक्रवार की शाम एक महिला से छेड़खानी करनेवाले युवक को बरारी पुलिस ने शनिवार के दोपहर रिफ्यूजी कॉलोनी में गिरफ्तार किया. युवक का नाम गौतम झा है और वह रिफ्यूजी कॉलोनी में ही रहता है. शुक्रवार को इस घटना के बाद एसएसपी ने हर हाल में महिला से छेड़खानी करने वाले युवकों की गिरफ्तारी का आदेश बरारी थाना प्रभारी को दिया था. महिला ने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया था और छेड़खानी करने वाले युवकों पहचानने की भी बात कही थी.
एसएसपी के आदेश पर बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने रात में ही बरारी के कई इलाके में छापेमारी की, लेकिन युवक नहीं पकड़े गये. सुबह सादे लिवास में थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी में घेराबंदी कर गौतम झा को गिरफ्तार कर लिया. उसे जब थाना लाया गया, तो पीड़ित महिला को थाना बुलाया गया. जब उस युवक को महिला के सामने लाया गया तो वह महिला ने युवक को तुरंत पहचान लिया और कहा कि यही युवक है. थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़ा गया युुवक पहले भी बमबारी मामले में दो बार जेल जा चुका है. इससे पूछताछ की जा रही है. महिला जीरोमाइल थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
रिफ्यूजी कॉलोनी का रहने वाला है गौतम झा
एसएम कॉलेज रोड में शराब पी हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड में शनिवार की देर शाम शराब पीकर हंगामा और आने-जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करने वाले मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसिलीगंज के संट्टु कुमार को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में पाया गया कि युवक ने शराब पी रखी है. युवक से पूछताछ की जा रही है. एसएम कॉलेज रोड के बजरंगवली चौक पर बरारी थाना चौकी के कुछ दूरी पर यह युवक शराब के नशे में हंगामा कर लड़कियों पर छींटाकशी कर रहा था. सूचना पाकर बरारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.