10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद

हाइटेंशन तार के नजदीक पहुंचा पानी आज सुबह वर्तमान स्थिति को देख कर लिया जायेगा फैसला, सबौर विद्युत उपकेंद्र की बिजली चालू होगी या नहीं भागलपुर : बाढ़ का पानी बाबूपुर मोड़ के पास 33 हजार वोल्ट के तार से सटने की स्थिति में आ गया है. इसको लेकर एहतियातन फ्रेंचाइजी कंपनी ने सबौर विद्युत […]

हाइटेंशन तार के नजदीक पहुंचा पानी

आज सुबह वर्तमान स्थिति को देख कर लिया जायेगा फैसला, सबौर विद्युत उपकेंद्र की बिजली चालू होगी या नहीं
भागलपुर : बाढ़ का पानी बाबूपुर मोड़ के पास 33 हजार वोल्ट के तार से सटने की स्थिति में आ गया है. इसको लेकर एहतियातन फ्रेंचाइजी कंपनी ने सबौर विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद करा दी है. सोमवार रात लगभग आठ बजे बिजली बंद करने के साथ ही सबौर और आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया है. हालांकि इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी है. जिस पर उनकी ओर से भी सहमति जतायी गयी है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह वर्तमान स्थिति को देख कर फैसला लिया जायेगा कि सबौर विद्युत उपकेंद्र की बिजली चालू की जा सकती है
या नहीं. इधर, फ्रेंचाइजी कंपनी ने बाढ़ से प्रभावित 33 केवी एवं 11 केवी फीडर की बिजली व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को लिखित दिया है. इसमें उल्लेख किया है कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सबौर, गाेराडीह, सन्हौला, कहलगांव विद्युत उपकेंद्र के अलावा अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 व 2 की बिजली किसी भी समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद करनी पड़ सकती है. इससे सबौर, गोराडीह, अलीगंज, नाथनगर, जगदीशपुर, कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला की बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन के क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर जमीन से तकरीबन आठ-10 फीट पानी का बहाव हो रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइन को बंद करना पड़ सकता है.
फ्रेंचाइजी कंपनी ने प्रशासन से मांगी नाव : जिला प्रशासन से फ्रेंचाइजी कंपनी ने नाव की मांग की है ताकि विद्युत उपकेंद्र या फिर फीडर की लाइन ब्रेक डाउन होने की स्थिति में पेट्रोलिंग करायी जा सके.
हेल्प लाइन नंबर जारी
बिजली संबंधित किसी भी समस्या के लिए कंपनी ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
टॉल फ्री नंबर : 180030000906
ह्वाट्स एप नंबर : 7763812760
सबौर विद्युत उपकेंद्र बंद रहने से प्रभावित फीडर : सबौर रूरल, सबौर अरबन, लोदीपुर व घोघा
यहां की कभी भी प्रभावित हो सकती बिजली : सबौर, गोराडीह, अलीगंज, नाथनगर, जगदीशपुर, कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें