बाढ़ पीड़ितों में बंटा राहत का पैकेट

भागलपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने राहत का पैकेट्स बांटा गया. इसी क्रम में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने बाढ़ अस्थायी शिविर चर्च मैदान नाथनगर के रह रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी बांटी. इस अवसर पर ई सुधीर कुमार वर्मा, शैलेंद्र शेखर, अरुण, प्रमोद, अमित, सिरोमनी देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 5:24 AM

भागलपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने राहत का पैकेट्स बांटा गया. इसी क्रम में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने बाढ़ अस्थायी शिविर चर्च मैदान नाथनगर के रह रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी बांटी. इस अवसर पर ई सुधीर कुमार वर्मा, शैलेंद्र शेखर, अरुण, प्रमोद, अमित, सिरोमनी देवी, श्रेष्ठा देवी आदि मौजूद रहे. इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज (इबीसीसीआइ) की ओर से सदर एसडीओ को बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच क्विंटल चूड़ा, दो क्विंटल गुड़ और एक हजार पैकेट्स बिस्किट सौंपा. इसके जरिये इबीसीसीसीआइ के सचिव संजीव कुमार शर्मा ‘लालू’ ने उम्मीद की दी गयी राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक जल्द से जल्द पहुंच जायेगी.

बाढ़ राहत शांति समिति कार्यालय का उद्घाटन आज. गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को दल्लू बाबू धर्मशाला में बाढ़ राहत शांति समिति कार्यालय का उद्घाटन सायं चार बजे किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता रामशरण ने की. इस अवसर पर प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ फारुख अली, बासुदेव, डॉ जयंत जलद, डॉ सुनील, सलाउद्दीन, जवाहर मंडल, नवल किशोर सिंह, बाबा मनमौजी, कुमार संतोष, अकील अहमद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version