स्थिति बिगड़ी. टीएमबीयू से चंपानगर तक सड़क पर बह रहा पानी
Advertisement
बाहर निकलने से डरने लगे लोग
स्थिति बिगड़ी. टीएमबीयू से चंपानगर तक सड़क पर बह रहा पानी भागलपुर : गंगा के विकराल रूप के आगे गांव ही नहीं, शहर भी विवश हो गया है. शहर के मुख्य इलाके में रह रहे लोग सबौर व चंपानगर तक जाने में डर रहे हैं. इन दोनों रास्तों पर कई जगहों पर पानी बह रहा […]
भागलपुर : गंगा के विकराल रूप के आगे गांव ही नहीं, शहर भी विवश हो गया है. शहर के मुख्य इलाके में रह रहे लोग सबौर व चंपानगर तक जाने में डर रहे हैं. इन दोनों रास्तों पर कई जगहों पर पानी बह रहा है. चारपहिया वाहन से लोग जाने की हिम्मत तो करते हैं, पर आगे बढ़ने से पहले लौटने को विवश हो जाते हैं.
बरारी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कई इंडस्ट्रीज परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां स्थिति यह है कि थोड़ा और पानी बढ़ा, तो कई इंडस्ट्रीज की मशीनें बंद हो जायेंगी. कुछ इंडस्ट्रीज के अंडरग्राउंड क्षेत्र में पानी भर चुका है. यहां डीएवी पब्लिक स्कूल पिछले दो दिनों से बंद है.
पुल घाट की सारी सीढ़ियां डूब चुकी हैं. घाट पर गंगा के भयावह जलस्तर को देख लोग स्नान करने से भी डर रहे हैं. यही हालत बरारी सीढ़ी घाट, लंच घाट, से लेकर चंपानाला पुल घाट तक की है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से लेकर चंपानगर तक के बीच में साहेबगंज में भैरवा तालाब, शिशु मंदिर व मध्य साहेबगंज के पास सड़क पर पानी बह रहा है. विवि के समीप भूतनाथ मंदिर जाने का रास्ते डूब चुका है. साहेबगंज के समीप सड़क पर बह रहे पानी से दुर्गंध के कारण लोग जल्दबाजी में पार करना चाहते हैं. यहां आसपास के लोगों का रहना मुश्किल होने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement