पप्पू साह के खिलाफ वारंट

जयकिशन हत्याकांड. सूरज के बयान और उसकी पुष्टि बयान के बाद हुई कार्रवाई भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड के लगभग 31 महीने बाद पहली बार ठोस कार्रवाई हुई. जांच, समीक्षा, केस को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश, दबाव, केस में हाथ डालने पर वरीय पुलिस अधिकारियों के तबादले और तमाम तरह की बातें सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:06 AM

जयकिशन हत्याकांड. सूरज के बयान और उसकी पुष्टि बयान के बाद हुई कार्रवाई

भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड के लगभग 31 महीने बाद पहली बार ठोस कार्रवाई हुई. जांच, समीक्षा, केस को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश, दबाव, केस में हाथ डालने पर वरीय पुलिस अधिकारियों के तबादले और तमाम तरह की बातें सामने आने के बाद आखिरकार पप्पू साह के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है.
पप्पू साह के…
27 जनवरी 2014 को पेट्रोल पंप मैनेजर जयकिशन शर्मा की हत्या के बाद इस मामले की तह तक पहुंचना और मास्टरमाइंड तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी. भागलपुर जोन के आइजी सुशील खोपड़े ने एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी जिसे इस चर्चित हत्याकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी गयी थी. इस टीम ने कड़ी मेहनत कर जांच काे अंजाम तक पहुंचाया.
27 जनवरी 2014 को पेट्रोल पंप मैनेजर जयकिशन शर्मा की हुई थी हत्या
हत्याकांड में बड़े नाम आने के
बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा
आइजी ने हत्याकांड से पर्दा हटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के नेतृत्व में बनायी थी टीम
हत्याकांड में कई तरह की बातें आती रही सामने
जयकिशन शर्मा हत्याकांड की जांच और समीक्षा में कई तरह की बातें सामने आती रहीं. आइजी ने जयकिशन शर्मा के बेटे सूरज शर्मा का कोर्ट में बयान दर्ज कराने का आदेश दिया. सूरज शर्मा ने कोर्ट में बयान दिया. उसके बयान की पुष्टि के लिए चार वैसे लोगों का बयान दर्ज कराने को कहा गया जिनका नाम इसमें सामने आ रहा था. सभी के बयान दर्ज होने के बाद पप्पू साह के गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में प्रे किया गया जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
जयकिशन शर्मा के बेटे का कोर्ट में बयान और उस बयान की पुष्टि के लिए और कुछ लोगों के बयान दर्ज करने के बाद पप्पू साह के वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी. कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. इस केस में आगे और जो भी कार्रवाई होनी है पुलिस उसे पूरा करेगी. गलत करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version