टापू में तब्दील हुआ घोघा

घोघा : घोघा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. बुधवार काे एनएच 80 के पास फुलकिया बांध टूटने से कई क्षेत्रों में पानी फैल गया. घोघा बाजार के पास सुरक्षा फाटक के ऊपर से भी पानी बहने लगा. मंगलवार की रात लगभग 11 बजे से घोघा बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पानी घुसने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:49 AM

घोघा : घोघा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. बुधवार काे एनएच 80 के पास फुलकिया बांध टूटने से कई क्षेत्रों में पानी फैल गया. घोघा बाजार के पास सुरक्षा फाटक के ऊपर से भी पानी बहने लगा. मंगलवार की रात लगभग 11 बजे से घोघा बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पानी घुसने से अफरातफरी मच गयी. लोग किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. वहीं पन्नूचक गांव के पश्चिमी छोर पर पीसीसी सड़क जो बाढ़ का पानी आने से रोक रही थी, उस पर भी पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है. ग्रामीण ट्रैक्टरों से मिट्टी लाकर भर रहे हैं. देर शाम तक पानी का बहाव रोकने में सफलता नहीं मिली थी. बाढ़ से शाहपुर, पक्कीसराय, आमापुर, जानीडीह, घोघा बाजार, एनएच फुलकिया, पुरानी पन्नुचक, पुरानी अठगावां, संतनगर, इमदादपुर, पन्नुचक मुसहरी, कुशहा, साधुपुर, कोदवार, पन्नुचक, कुलकुलीया, ब्रह्मचारी में घरों में पानी घुस गया है.

Next Article

Exit mobile version