भागलपुर : ननिहाल में रह रही पांच साल की मासूम को डेंगू का डंक लगने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के मदनपुर परबत्ता के रूपेश मंडल की पांच साल की बेटी अंजली कुमारी को बदन दर्द, उल्टी व बुखार की शिकायत पर मायागंज हाॅस्पिटल के पीजी शिशु रोग विभाग में भरती कराया गया.
इलाज कर रहे डॉ आरके सिन्हा ने अंजली का एलाइजा टेस्ट कराया, तो आइजीएम पॉजिटिव पाया गया. मंगलवार की रात 10:45 बजे अंजली को डेंगू वार्ड में भरती करा दिया गया. अंजली का प्लेटलेट्स 10 हजार है. वहीं डेंगू वार्ड में इलाज करा रहे दो मरीज क्रमश: रीतू कुमारी व संजय कुमार बुधवार को डिस्चार्ज हो गये.