भागलपुुर से दुमका के लिए ट्रेन अक्तूबर से
भागलपुर : भागलपुर से दुमका की रेेल यात्रा का सपना अब पूरी तरह सच होने वाला है. अक्तूबर से भागलपुर से दुमका के बीच लोग इस ट्रेन पर सफर करने लगेंगे. इस मार्ग पर ट्रेन चलने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मार्ग पर सीआरएस और ट्रेन चलाकर ट्रायल भी हाे गया है. […]
भागलपुर : भागलपुर से दुमका की रेेल यात्रा का सपना अब पूरी तरह सच होने वाला है. अक्तूबर से भागलपुर से दुमका के बीच लोग इस ट्रेन पर सफर करने लगेंगे. इस मार्ग पर ट्रेन चलने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मार्ग पर सीआरएस और ट्रेन चलाकर ट्रायल भी हाे गया है. अब बस मुख्यालय से ट्रेन चलने के लिए समय सारिणी तय करना है, जो अगले माह तय हो जायेगा.
अगले माह तय होगा ट्रेन का नंबर व किराया : भागलपुर से किस मार्ग से यह ट्रेन जायेगी यह तय कर लिया गया है. Âबाकी पेज 17 पर
भागलपुुर से दुमका…
अब बिहार से झारखंड की दूरी भी बहुत कम हो जायेगी. जो लोग सड़क मार्ग से दुमका जाते थे, अब ट्रेन से भी सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन लगभग दस से 12 बोगी होगी और सभी बोगी सामान्य होंगे. अगले माह इस ट्रेन का नंबर और किराया भी तय हो जायेगा जिसे टिकट काउंटर के कंप्यूटर में फीड कर दिया जायेगा. इस रूट में हंसडीहा आैर बाराप्लासी के बीच रेलखंड का काम चल रहा था. इन्हीं दोनों स्टेशनों के बीच का काम पूरा नहीं होने के कारण ही इस रूट पर ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा था.
मालदा के द्वारा इस रूट पर कार्य तेजी से कराने के निर्देश के बाद काम बड़ी तेजी के साथ होने लगा था. रेलखंड का काम पूरा होने के बाद इस मार्ग पर सीआरएस और ट्रेन का परिचालन करा कर ट्रायल लिया गया. सीआरएस और ट्रायल में खुद डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
4 घंटे में 115 किमी की दूरी होगी तय
ट्रेन रूट के होने से लोगों को सड़क मार्ग से होनेवाली परेशानी दूर होगी. अभी सड़क मार्ग से भागलपुर-दुमका तक जाने में लगभग छह घंटे का समय लगता था. लगभग डेढ़ सौ रुपये किराया भी लगता है. ट्रेन चलने से समय और पैसे की भी बचत होगी. भागलपुर से दुमका का सफर करने में लगभग साढ़े तीन से चार घंटे का समय लग सकता है. भागलपुर से दुमका की दूरी लगभग 115 किलोमीटर होगा.
भागलपुर से सुबह में खुलेगी ट्रेन
भागलपुर से दुमका तक अक्तूबर से शुरू होनेवाली नयी ट्रेन सेवा के लिए रूट का काम लगभग पूरा हो गया है. भागलपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन सबसे पहले मंदारहिल जायेगी. मंदारहिल से खुलने के बाद ट्रेन हंसडीहा, नोनीहाट, बाराप्लासी होते हुए दुमका तक जायेगी. रेल सूत्रों की माने तो यह ट्रेन सुबह को भागलपुर से रवाना हो सकती है.
भागलपुर से दुमका के बीच जल्द ही रेल सेवा शुरू हो जायेगी. हंसडीहा सेे बाराप्लासी के बीच सीआरएस और ट्रायल का काम पूरा हो गया है. इस रेल सेवा के शुरू होने से बिहार और झारखंड की दूरी कम हो जायेगी. समय सारिणी भी जल्द तैयार होगा.
ब्रज भूषण तिवारी, यातायात निरीक्षक, भागलपुर
मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट, बाराप्लासी होते हुए जायेगी दुमका
हंसडीहा-बाराप्लासी के बीच सीआरएस व ट्रेन चलाकर लिया गया ट्रायल भी