पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएम राजीव गांधी
भागलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष तालिब अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री को युवा द्रष्टा […]
भागलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष तालिब अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री को युवा द्रष्टा एवं तकनीकी व सूचना क्रांति का नायक बताया. इस मौके पर एआइसीसी के सदस्य मुनेश्वर प्रसाद सिंह, जावेद सालेह अंसारी, गिरीश प्रसाद सिंह, पंकज मिश्र, बलदेव प्रसाद, विनय शर्मा, डॉ आनंद कुमार झा बल्लो, रीतेश झा, जयत दूबे, शंकर झा, नागेंद्र प्रसाद सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसी तरह भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस ने भी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी क्रांतिकारी सोच को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री मंजूर हक अंसारी, विपिन बिहारी यादव, प्रशांत बनर्जी, सफरूल आलम, मणिकांत, नीरज वर्मा, दीपक झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा दूबे ने भी कार्यकर्ताओं के साथ स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को गांव-गांव में जाकर प्रचारित करने के लिए सभी महिलाओं से अपील की. इस मौके पर अनुराधा देवी, शांति देवी, चंचला देवी, काली देवी, मालती देवी, आशा देवी, वीणा देवी, रेखा देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थी.