16 घंटे में चार सेंटीमीटर घटी गंगा
भागलपुर : शनिवार सुबह छह बजे से गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है. लगभग 16 घंटे यानी रात 10 बजे तक लगभग चार सेंटीमीटर तक गंगा घटी है. रविवार शाम चार बजे तक और पांच सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर कम होने का पूर्वानुमान है. जलस्तर में कमी के बावजूद यह 34.68 मीटर (रात 10 […]
भागलपुर : शनिवार सुबह छह बजे से गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है. लगभग 16 घंटे यानी रात 10 बजे तक लगभग चार सेंटीमीटर तक गंगा घटी है. रविवार शाम चार बजे तक और पांच सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर कम होने का पूर्वानुमान है. जलस्तर में कमी के बावजूद यह 34.68 मीटर (रात 10 बजे) था. रविवार शाम को घटने के बाद भी इसका जलस्तर 34.63 मीटर रहेगा. गंगा अभी भी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है. लगभग तीन साल पहले के रिकॉर्ड से अभी भी 18 सेंटीमीटर ऊपर है. वर्ष 2013 में सर्वाधिक रिकॉर्ड 34.50 मीटर था.