12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे वाहनों के लिए चालू, भारी वाहनों पर रोक

भागलपुर : जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को एनएच 80 और 31 को आपस में जोड़नेवाली सड़क जगतपुर में कटने के बाद बचाव कार्य की समीक्षा की. छोटे वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है, जबकि बड़े वाहनों के परिचालन के लिए कार्य चल रहा है. मंत्री ने जल […]

भागलपुर : जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को एनएच 80 और 31 को आपस में जोड़नेवाली सड़क जगतपुर में कटने के बाद बचाव कार्य की समीक्षा की. छोटे वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है, जबकि बड़े वाहनों के परिचालन के लिए कार्य चल रहा है. मंत्री ने जल संसाधन विभाग सहित पीडब्लूडी के अभियंताओं से तत्काल सड़क मरम्मत कर ट्रैफिक सुचारु करने के निर्देश दिये.

उन्होंने अभियंताओं को हर हाल में शनिवार रात तक हल्का वाहन गुजरने लायक सड़क बनाने के लिए कहा. साथ ही भारी वाहन के परिचालन लायक भी सड़क तैयार कर लिया जाये. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, आइजी सुशील मान खोपड़े, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार की टीम जगतपुर में सड़क कटाव देखने गयी. वहां जल संसाधन विभाग की टीम को सड़क कटने पर फटकार लगायी.

प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगा के बहाव को लेकर पहले ही सड़क बचाने की कार्रवाई नहीं शुरू करने पर सवाल खड़े किये. वहीं, लगभग 14 घंटे के बाद शनिवार शाम लगभग छह बजे छोटी वाहनों के लिए रास्ता खुल चुका है. बड़ी वाहनों के लिए अब तक संशय की स्थिति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें