टीएनबी कॉलेजिएट में राहत शिविर का निरीक्षण करते प्रभारी सचिव चंचल कुमार.

भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के आने से पहले प्रभारी सचिव चंचल कुमार रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का निरीक्षण किया. टीएनबी काॅलेजिएट में बाढ़ पीड़ितों के लिए बदतर व्यवस्था देखकर खिन्न हो गये और शिविर के प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या 800-900 लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:13 AM

भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के आने से पहले प्रभारी सचिव चंचल कुमार रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का निरीक्षण किया. टीएनबी काॅलेजिएट में बाढ़ पीड़ितों के लिए बदतर व्यवस्था देखकर खिन्न हो गये और शिविर के प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या 800-900 लोगों को ऐसे में खुले मैदान में जानवर के साथ रहने की व्यवस्था की गयी है. जानवरों के खाने की क्या व्यवस्था है. उनके साथ आइजी सुशील खोपड़े, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा व कमिश्नर अजय कुमार चौधरी थे.

गर्भवती महिलाओं को विटामिन देने का निर्देश : निरीक्षण में श्री कुमार ने शिविर इंचार्ज को कहा कैसे इंचाज हैं, जो ऐसी व्यवस्था है. डॉक्टरों की टीम से पूछा कितनी गर्भवती महिलाएं हैं और उनके लिए क्या दवा व पोषक तत्व की व्यवस्था की गयी है. विटामिन की दवा फॉलिक एसिड आदि दे रहे हैं या नहीं. इस पर डॉक्टरों ने कहा कि हां हर तरह की दवा दी जा रही है. खुजली की बीमारी अधिक हो रही है.
तीन चूल्हे पर जल्दी खाना बनाने को कहा
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया, तो पाया कि एक ही चूल्हा पर भोजन तैयार हो रहा है. इस पर उन्होंने तीन चूल्हा उपलब्ध कराने और जल्दी भोजन तैयार कर समय पर बाढ़ पीड़ितों को देने को कहा.
बाहरी लोगों ने बांटी राहत, मची भगदड़ : बाहरी लोगों ने प्रभारी सचिव आने के दौरान ही बाढ़ पीड़ितों के बीच दालमोट-चूड़ा वितरण करना शुरू कर दिया. इस पर चूड़ा-दालमोट लेने के लिए छीना-झपटी हो गयी. तब पुलिस बल ने राहत बांटने वालों को भगाया.

Next Article

Exit mobile version