इविनंग कॉलेज राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से जानकारी लेते मुख्यमंत्री.
इवनिंग कॉलेज समय : 02.55 बजे इवनिंग कॉलेज स्थित राहत शिविर के निरीक्षण को पहुंचे, सीएम बोले भागलपुर : इवनिंग कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर के हालात को सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अपराह्न तीन बजे अपनी आंखों से देखा. जर्जर बिल्डिंग के अंदर जानवरों की तरह रह रहे लोग और खुले आसमान के […]
इवनिंग कॉलेज
समय : 02.55 बजे
इवनिंग कॉलेज स्थित राहत शिविर के निरीक्षण को पहुंचे, सीएम बोले
भागलपुर : इवनिंग कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर के हालात को सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अपराह्न तीन बजे अपनी आंखों से देखा. जर्जर बिल्डिंग के अंदर जानवरों की तरह रह रहे लोग और खुले आसमान के नीचे गोबर-कीचड़ के बीच बंधे जानवर को देख सीएम के मुंह से बेसाख्ता निकल गया, ‘बाप रे ! बाढ़ पीड़ितों की बड़ी दुर्दशा है यहां पर.’ इसके बाद डीएम आदेश तितरमारे से मुखातिब सीएम ने कहा कि आप मैदान के पश्चिम एवं उत्तर दिशा में शेड लगवाइए ताकि बारिश होने पर जानवरों को कोई तकलीफ न हो.
इसके बाद सीएम ने रसोई घर की ओर मुखातिब होकर पूछा, कहां हैं कमिश्नर साहब. कमिश्नर अजय कुमार चौधरी सामने आये तो सीएम श्री कुमार ने कहा कि जहां खाना बन रहा है वहां पर तो शेड लगवाइये. बताया जा रहा है कि यहां पर 700 बाढ़ पीड़ित हैं. बताइए, इस तेज धूप में ये कैसे खाना खाएंगे. इसे(शेड) बनाने में अधिक से अधिक दो घंटे लगेंगे. इस पर डीएम आदेश तितरमारे ने सीएम को आश्वस्त किया कि ‘आइ एश्योर यू दैट इट विल बी कंप्लीट टुडे.’
हर साल भसै छै पानी में हमरो गांव : निरीक्षण के दौरान बाढ़ पीड़ितों की भीड़ में खड़ी चानो देवी पत्नी शिवनंदन महतो निवासी शंकरपुर बिंद टोला ने मुख्यमंत्री से कहा कि, साहब, हर साल भसै छै पानी में हमरो गांव. यह सुनकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के बाद आएंगे आपके गांव. सब तकलीफ दूर हो जायेगी. इसके बाद सीएम का काफिला अपने अगले पड़ाव के लिए निकल गया.