1000 तक कम हो जायेगा कर्मचारियों का वेतन
भागलपुर: विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के तहत भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई व लखीसराय जिले के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (अकुशल श्रमिक) को अब पहले से कम वेतन मिलेगा. मंगलवार को साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के महाप्रबंधक श्याम सुंदर प्रसाद श्रीवास्तव को यह निर्देश मिला है. संभवत: यह निर्देश […]
भागलपुर: विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के तहत भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई व लखीसराय जिले के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (अकुशल श्रमिक) को अब पहले से कम वेतन मिलेगा. मंगलवार को साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के महाप्रबंधक श्याम सुंदर प्रसाद श्रीवास्तव को यह निर्देश मिला है.
संभवत: यह निर्देश मई के वेतन से ही लागू किया जायेगा. इस आदेश का स्थानीय करीब 300 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पर असर पड़ेगा. विद्युत कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों का मानना है कि गणितीय भूलवश वर्ष 2006 के एक जनवरी से चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ज्यादा वेतन दिया जा रहा है. इसमें सुधार किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक पे स्केल बैंड 4440 से 7440 है. इसके अलावा 1400 ग्रेड पे दिया जाता है. जोड़ में गलती के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को 6240 पे स्केल पर वेतन मिल रहा है. इस गणितीय भूल में सुधार कर 5840 पे-स्केल कर दिया गया है. यानी, कर्मचारियों का मूल वेतन में 800 से 1000 रुपये कम हो जायेगा.