250 आबादी वाले टोले में सड़क
भागलपुर: ढाई सौ या इससे अधिक आबादी वाला कोई भी टोला (बसावट) अब सड़क सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर की ओर से सड़क विहीन टोलों को जोड़ने की दिशा में भेजी गयी प्रखंडवार पथों व पुलों की प्राथमिकता सूची को मंगलवार को स्वीकृति मिल गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क […]
भागलपुर: ढाई सौ या इससे अधिक आबादी वाला कोई भी टोला (बसावट) अब सड़क सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर की ओर से सड़क विहीन टोलों को जोड़ने की दिशा में भेजी गयी प्रखंडवार पथों व पुलों की प्राथमिकता सूची को मंगलवार को स्वीकृति मिल गयी है.
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क का निर्माण होगा. संपर्कता प्राप्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वालों की आमदनी में बढ़ोतरी व नये-नये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे. उनके चहुंमुखी विकास में सहायता मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक अगले एक सप्ताह में फंड भी उपलब्ध हो जायेगा और जून में टेंडर निकाल कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर डिवीजन के दायरे में पांच प्रखंड है.
जगदीशपुर, गौराडीह, शाहकुंड, नाथनगर व सुल्तानगंज प्रखंड में 348 किमी लंबी 263 सड़कों को लिया गया है, इसमें 644 पुल-पुलिया के निर्माण कार्य शामिल हैं. प्रथम चरण में 630.065 लाख रुपये से कोई भी 13 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.