बाढ़. नवगछिया एनएच से शहर, स्टेशन प्रवेश करने के सभी मार्ग में जलजमाव
गंगा का जल स्तर गिरने के बाद भी लोगों राहत नहीं मिल रही है.नवगछिया के सभी मार्ग पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. शहर और रेलवे स्टेशन के सभी मार्ग व शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर पानी बह रहा है. नवगछिया जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गयी है. नवगछिया बाजार टापू बन गया है.
नवगछिया : गंगा के जल स्तर में कमी होने के बाद भी नवगछिया के लोगों को राहत नहीं मिली है. नवगछिया राजमार्ग से नवगछिया शहर और रेलवे स्टेशन के सभी मार्ग पर पानी हो गया है. एनएच से रसलपुर रेलवे ढ़ाला हो कर नवगछिया जाने वाली सड़क भी ध्वस्त हो गयी है, जिसके कारण एनएच से नवगछिया प्रवेश करने या फिर नवगछिया से निकलने के सभी मार्ग पर बाढ़ का पानी जमा हो गया है. नवगछिया के सिमरा,
रसलपुर, श्रीपुर गांव का भी एनएच से संपर्क भंग हो गया है. नवगछिया बाजार का क्षेत्र पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है. नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर या नवगछिया बाजार, नवगछिया स्टेशन जाने के लिए अब लोगों को एनडीआरएफ की टीम से मदद लिया जा रहा है. नवगछिया प्रवेश करने या निकलने के सभी रास्ते बंद होने के कारण एनडीआरएफ की टीम का नंबर सार्वजनिक किया गया है. सोमवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में भी पानी घुस गया है. इन दिनों इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय भी नवगछिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में ही संचालित हो रहा था.
बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से प्रखंड कार्यालय के सभी विभागों का कार्य ठप हो गया है. नवगछिया बीआरसी में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. नवगछिया स्टेशन परिसर भी पूरी तरह से जल मग्न हो गया है, जिस कारण बाहर के यात्री जब नवगछिया स्टेशन से उतर कर एनएच जाने के लिए सोचते हैं उनके पास कोई विकल्प नहीं रहता है. लोग अपने सामान को माथे पर लेकर एनएच पहुंच रहे हैं. नवगछिया ग्रामीण क्षेत्रों की सभी शाखा सड़कों पर कमर तक पानी हो गया है. जल स्तर में कमी होने के बाद भी सड़क पर जल के बहाव में कोई कमी नहीं आयी है.
ध्वस्त हो गयी अंतिम उम्मीद : एनएच से नवगछिया एसपी कार्यालय व आवास होते हुए बाजार जाने वाली सड़क पर पांच फीट से भी अधिक जल का प्रवाह हो रहा है, तो मकंदपुर चौक नवगछिया प्रवेश करने के रास्ते पर जल का बहाव चार से पांच फीट है. मोटरसाइकिल लेकर भी शहर में प्रवेश करना मुश्किल है. ऐसे में सोमवार को सुबह नवगछिया प्रवेश करने के लिए एनएच से एक मात्र रास्ता रसलपुर ढ़ाला हो कर था जो कि सोमवार को दोपहर ही ध्वस्त हो गया. उक्त सड़क के ध्वस्त होने के बाद नवगछिया के लोगों की अंतिम उम्मीद पर भी पानी फिर गया है.
नवगछिया प्रखंड कार्यालय में घुसा पानी, प्रखंड मुख्यालय व इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का कार्य ठप
नवगछिया ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सबसे बड़ी समस्या
नवगछिया ग्रामीण क्षेत्रों तेतरी, पकरा, खगड़ा, साहूपरवत्ता, जगतपुर, हरनाथचक, गोसांयगां, सिंधिया मकंदपुर आदि पूरी तरह से बाढ़ ग्रस्त हो चुके गांवों में आवागमन सबसे बड़ी समस्या है. मकंदपुर चौक तेतरी दुर्गा स्थान आने वाली सड़क पर कहीं तीन फीट तो कहीं चार फीट पानी का प्रवाह हो रहा है. दूसरी ओर नवगछिया एनएच के गुदरी स्थान के पास से पकरा होते हुए तेतरी दुर्गा स्थान जाने वाली सड़क पर भी कमर तक पानी है. साहू परवत्ता जाने के लिए विक्रमशिला सेतु पथ की सहायक सड़क भी पूरी तरह से जल मग्न हो गया है. लोग नाव का सहारा ले रहे हैं.
35 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला
नवगछिया शहर के नया टोला के पूर्वी भाग में फंसे सोमवार को करीब 35 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला.नया टोला के पूर्वी भाग में सात से आठ फीट पानी का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों में फंस गये थे. नया टोला निवासी भाजपा के जिलाध्यक्ष के पहल पर भेजे गये एनडीआरएफ की टीम ने एक विशेष आपरेशन करके फंसे लोगों को बाहर निकाला. नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि मंगलवार को भाजपा परिवार द्वारा राहत का वितरण किया जायेगा.
रसलपुर ढाला के पास ध्वस्त हुई सड़क.