12 पुरुष पार्षदों को भी जल्द मिलेगा टैब

नप की बैठक में लिये गये कई निर्णय सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को सभापति दयावती देवी की अध्यक्षता में हुई. भादो में चल रहे कांवरियों के लिए स्वच्छता, प्रकाश व अन्य व्यवस्था बहाल रखे जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि भादो में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:15 AM

नप की बैठक में लिये गये कई निर्णय

सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को सभापति दयावती देवी की अध्यक्षता में हुई. भादो में चल रहे कांवरियों के लिए स्वच्छता, प्रकाश व अन्य व्यवस्था बहाल रखे जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि भादो में भी कांवरियों की अच्छी-खासी संख्या आ रही है. इसे देखते हुए दो शिफ्टों में सफाई व्यवस्था, दो नाव व रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया. गंगा घाट पर बैरिकेडिंग के लिए डीएम से पत्राचार किया गया है.
मुख्यमंत्री नाली-गली पक्कीकरण योजना अंतर्गत प्राथमिकता के साथ एक-एक योजना का चयन हर वार्ड से किया गया. सबके लिए आवास योजना में 35 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किये गये. बैठक में 12 पुरुष पार्षदों को टैब देने का निर्णय लिया गया. महिला पार्षदों को पूर्व में ही टैब दिये जा चुके हैं. हर वार्ड में 10-10 एलइडी बल्ब लगाने का प्रस्ताव लिया गया. जलापूर्ति व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता के साथ विस्तृत चर्चा करने पर विचार किया गया. नगर परिषद क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित वार्ड की सूची उच्चाधिकारियों को भेजे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपसभापति पुष्पांजलि देवी के अलावा 24 पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version