मुखिया पति ने महिला को थप्पड़ जड़ा
आरोप. राहत शिविर में मिला कीड़ायुक्त भोजन मुखिया को दिखाना महिला को पड़ा महंगा घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय स्थित पंचायत भवन में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में मंगलवार को मिला कीड़ायुक्त भोजन मुखिया को दिखाने गयी महिला को मुखिया पति ने थप्पड़ जड़ दिया और उसे धक्के मार कर बाहर कर दिया. इससे […]
आरोप. राहत शिविर में मिला कीड़ायुक्त भोजन मुखिया को दिखाना महिला को पड़ा महंगा
घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय स्थित पंचायत भवन में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में मंगलवार को मिला कीड़ायुक्त भोजन मुखिया को दिखाने गयी महिला को मुखिया पति ने थप्पड़ जड़ दिया और उसे धक्के मार कर बाहर कर दिया. इससे आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने सुबह 9:30 बजे पक्कीसराय महादलित टोला के पास एनएच 80 जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
घोघा : पीड़ित महिला अनिरुद्ध मंडल की पत्नी पारो देवी का कहना है कि राहत शिविर में जो भोजन दिया गया था, उसमें छोटे-छोटे कीड़े थे. यह दिखाने वह पक्कीसराय की मुखिया गिन्नी देवी के पास गयी थी. इसी बात पर मुखिया पति गुड्डू मंडल ने अभद्र भाषा बोलते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया और धक्के मार कर बाहर कर दिया.
इधर जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ रज्जनलाल निगम और घोघा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को काफी समझाया. इसके बाद करीब 12 :00 बजे लोगों ने जाम हटाया.
जाम मे फंसा दवा ले जा रहा एंबुलेंस, शिविर में परेशान रहे मरीज
जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इसमें फंसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दवा ले जा रहा एंबुलेंस भी ढाई घंटे तक फंसा रहा. एंबुलेंस पर सवार इएमटी विनय कुमार ने बताया कि घोघा बाजार, संतनगर, फुलकिया, इदमादपुर, ब्रह्मचारी टोला में चल रहे राहत शिविरों की दवा भी इसी में है. शिविर में कई बीमार लोग हैं, जिन्हें दवा की जरूरत है. लेकिन, जाम के कारण ढाई घंटे देर हो गयी. इससे शिविर में बीमारों को काफी परेशानी हुई.
विरोध में बाढ़ पीड़ितों ने पक्कीसराय के पास किया एनएच जाम
जाम करते बाढ़ पीड़ित व फंसे लोग.
राजनीति कर रहे कुछ लोग : मुखिया पति
मुखिया पति गुड्डू मंडल ने कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. महिला थाली में खिचड़ी लेकर आयी और मेरे शरीर पर फेंक दी. मैने तो सिर्फ अपना बचाव किया. कुछ लोग महिला को आगे कर राजनीति कर रहे हैं.
आपदा के समय न हो राजनीति : बीडीओ
बीडीओ रज्जनलाल निगम ने कहा कि हर शिविर में कैमरा लगाया गया है. भोजन बनाने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. हमलोग अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरत रहे हैं. लोग आपदा के समय में भी चुनावी रंजिश में राजनीति कर रहे हैं, यह शर्मनाक है.