तीन नामजद सफेदपोश ने बदली रणनीति
भागलपुर : बाढ़ ने नवगछियावासियों को बेघर कर दिया. एसपी, एसडीओ खुद बेघर हो गये हैं. जाहिर है कि पुलिस की पहरेदारी अब बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा में ही बीत रही है. ऐसे में विनाेद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का स्वर धीमा होना लाजिमी है. चर्चाओं पर यकीन करें तो यह बात सच भी […]
भागलपुर : बाढ़ ने नवगछियावासियों को बेघर कर दिया. एसपी, एसडीओ खुद बेघर हो गये हैं. जाहिर है कि पुलिस की पहरेदारी अब बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा में ही बीत रही है. ऐसे में विनाेद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का स्वर धीमा होना लाजिमी है. चर्चाओं पर यकीन करें तो यह बात सच भी है.
अपराधी हैं तो नवगछिया में ही, लेकिन उनकी रणनीति अब जरूर बदल गयी है. पहले तो विनोद हत्याकांड में नामजद सफेदपोश की रणनीति यह थी कि इस मामले में सरेंडर करें दें लेकिन बाढ़ के कारण कोर्ट में भी अवकाश हो गया. आरोपियों को भय है कि यदि अभी इधर-उधर हुए तो, पुलिस को जानकारी भी मिल सकती है.
ऐसे में रणनीति भी बदल गयी है. सूत्रों की मानें तो तीन सफेदपोश में दो सोमवार को नवगछिया छोड़ चुके. तीन दिन से दोनों इसलिए नवगछिया में जमे थे, कि सही मौका पाकर कोर्ट में सरेंडर कर दें, लेकिन बाढ़ को देखते हुए रणनीति बदल गयी है. अब बाढ़ के बाद ही सरेंडर करेंगे.