महामारी की आशंका से डरे लोग

आपदा के बाद. पानी उतरते ही निगम के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बढ़ी परेशानी शहर में किसी भी समय महामारी फैल सकती है. शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में भी बाढ़ का पानी आ गया था और कई घरों में भी यह पानी घुसा था. जिन इलाकों में बाढ़ का पानी फंसा है, वहां पानी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:23 AM

आपदा के बाद. पानी उतरते ही निगम के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बढ़ी परेशानी

शहर में किसी भी समय महामारी फैल सकती है. शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में भी बाढ़ का पानी आ गया था और कई घरों में भी यह पानी घुसा था. जिन इलाकों में बाढ़ का पानी फंसा है, वहां पानी से बदबू उठने लगी है.
सताने लगी महामारी फैलने की आशंका, कई जगहों पर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं
नाला से आनेे लगी बदबू निगम की कार्यशैली से पार्षद नाराज
भागलपुर : गंगा का जल स्तर का घटना शुरू हो गया है. पानी घटने से निगम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने की आशंका शुरू हो गयी है. जिन इलाकों में बाढ़ का पानी फंसा है, वहां पानी से बदबू उठने लगी है. लेकिन निगम की ओर से इन स्थानों पर कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो किसी भी समय महामारी फैल सकती है. शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में भी बाढ़ का पानी आ गया था और कई घरों में भी यह पानी घुसा था.
निगम क्षेत्र के वार्ड 18, 22, 23 में पानी घटने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. वार्ड 22 और 18 में स्थिति काफी खराब हो गयी है. वार्ड 22 के सीएमएस स्कूल में आये बाढ़ के पानी के घटने से अब पानी से दुर्गंध उठने लगा है. अब स्कूल गेट के पास पानी व कचरा से भरा नाला भी बदबू कर रहा है. लेकिन इससे बेपरवाह नगर निगम की ओर से ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव नहीं हो रहा है.
अब स्थिति यह है कि अगर जल्द इस मैदान सहित बाढ़ग्रस्त निगम क्षेत्र में निगम छिड़काव की व्यवस्था नहीं की गयी, तो कभी भी महामारी फैल सकती है.
बाढ़ का पानी उतरने के बाद सीएमएस स्कूल में फैली गंदगी
निगम नहीं कर रहा छिड़काव
वार्ड 18 के पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि हमारे वार्ड के कई मोहल्ले में बाढ़ का पानी जमा हुआ है, लेकिन निगम के द्वारा ना तो फॉगिंग ,ना ही ब्लीचिंग का ही छिड़काव हो रहा है. कई बार नगर आयुक्त से इस बारे में कहा गया.
कम मात्रा में मिल रहा ब्लीचिंग
वार्ड 22 राकेश कुमार दुबे ने कहा कि निगम से वार्ड के बाढ़ ग्रस्त इलाके में छिड़काव के लिए ब्लीचिंग जितनी मात्रा में मांगा गया, लेकिन उतनी मात्रा में ब्लीचिंग नहीं दिया जाता है.
नाला में पानी के ठहराव से स्थिति गंभीर
बाढ़ के पानी से भागलपुर के नालों का पानी पिछले कई दिनों से जाम है. पानी की निकासी नहीं होने से नाला के पानी से बदबू उठने लगी है. निगम ने वार्ड 17 और वार्ड 1 में तो फॉगिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव तो कराया, लेकिन शहर के अन्य क्षेत्र में फॉगिंग या छिड़काव नहीं हो रहा है.
निगम पानी घटने के बाद की स्थिति से निबटने को तैयार
मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि निगम बाढ़ का पानी घटने के बाद की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. निगम के बाढ़ प्रभावित वार्ड में फाॅगिंग और ब्लीचिंग तथा चूना का छिड़काव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version