होमियोपैथिक डिस्पेंसरी पर ड्रग विभाग का छापा, मुकदमा दर्ज
मौके पर 100-100 एमएल की 39 बोतल टाेनी कार्ड बरामद टोनी कार्ड समेत दो सीरप की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा भागलपुर : ततारपुर थानाक्षेत्र के लहेरी टोला स्थित एक होमियोपैथिक क्लिनिक पर ड्रग विभाग ने छापा मारा. मौके से स्प्रिट की 100-100 एमएल की 39 बोतल बरामद की गयी. दो होमियोपैथिक लिक्विड का […]
मौके पर 100-100 एमएल की 39 बोतल टाेनी कार्ड बरामद
टोनी कार्ड समेत दो सीरप की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा
भागलपुर : ततारपुर थानाक्षेत्र के लहेरी टोला स्थित एक होमियोपैथिक क्लिनिक पर ड्रग विभाग ने छापा मारा. मौके से स्प्रिट की 100-100 एमएल की 39 बोतल बरामद की गयी. दो होमियोपैथिक लिक्विड का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया. मंगलवार की शाम तक क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. मंगलवार को दोपहर 12 बजे ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह व अनिल कुमार लहेरी टोला स्थित डॉ विनय प्रसाद गुप्ता की क्लिनिक पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की. छापे के दौरान मानक से अधिक स्प्रिट रखा पाया गया.
क्लिनिक से टोनीकार्ड (स्प्रिट) की 100-100 एमएल की 39 बोतल बरामद की गयी. टीम ने टोनीकार्ड समेत दो सीरप की सैंपलिंग कर उसे जांच के लिए भेज दिया. यह कार्रवाई अपराह्न तीन बजे तक चली. शाम करीब पांच बजे ततारपुर थाने में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर चिकित्सक डॉ गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.