सबस्टेशन में उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

एक माह पहले चोरी हो गया था इमादपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर शाहकुंड : शाहकुंड विद्युत सबस्टेशन पर बुधवार को हरनथ पंचायत के इमादपुर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. एक माह में ट्रांसफाॅर्मर मुहैया नहीं कराने पर उपभोक्ता आक्रोशित थे. उपभोक्ता नईम खां, अंसार, निजाम अली, अताऊरहमान, शमशाद ने आरोप लगाया कि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:03 AM

एक माह पहले चोरी हो गया था इमादपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर

शाहकुंड : शाहकुंड विद्युत सबस्टेशन पर बुधवार को हरनथ पंचायत के इमादपुर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. एक माह में ट्रांसफाॅर्मर मुहैया नहीं कराने पर उपभोक्ता आक्रोशित थे. उपभोक्ता नईम खां, अंसार, निजाम अली, अताऊरहमान, शमशाद ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व गांव से ट्रांसफाॅर्मर की चोरी हो गयी थी. इसकी सूचना थाना व विद्युत विभाग को दी गयी. माह भर बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर मुहैया नहीं कराया गया, जिस कारण सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं. ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर उपभोक्ता सबस्टेशन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं,
लेकिन स्थानीय पदाधिकारी ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं. उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता पर टाल-मटोल करने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने बताया कि अब डीएम से शिकायत की जायेगी. पंचायत की मुखिया हसीन अख्तर ने कहा कि विभाग की लापरवाही से हम विद्युत संकट झेल रहे हैं. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि आज रिपोर्ट एसडीओ को भेजी जा रही है. जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version