बाढ़ प्रभावित गांवों में रसोई गैस की आपूर्ति ठप

होम डिलेवरी करने पर एजेंसियों को छूट रहे पसीने, एजेंसियों से ग्राहक उठा रहे एलपीजी सिलिंडर... भागलपुर : बाढ़ ने रसोई गैस की होम डिलेवरी को बाढ़ प्रभावित गांवों में ठप कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में तो रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति बहुत ही बुरी दशा में है. ग्रामीण क्षेत्राें की कई एजेंसियां भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:09 AM

होम डिलेवरी करने पर एजेंसियों को छूट रहे पसीने, एजेंसियों से ग्राहक उठा रहे एलपीजी सिलिंडर

भागलपुर : बाढ़ ने रसोई गैस की होम डिलेवरी को बाढ़ प्रभावित गांवों में ठप कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में तो रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति बहुत ही बुरी दशा में है. ग्रामीण क्षेत्राें की कई एजेंसियां भी पानी से घिरी है. शहरी क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति आंशिक प्रभावित हुई है. शंकर गैस एजेंसी के संचालक शंकर साह बताते हैं कि उनकी गैस एजेंसी द्वारा समय से आपूर्ति की जा रही है. चूंकि उनके उपभोक्ता शहरी क्षेत्र के हैं, इसलिए उनकी होम डिलेवरी व्यवस्था ठीक है.

श्री सांई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के संचालक नीरज लाल बताते हैं कि उनके पास पर्याप्त संख्या में रसोई गैस सिलिंडर है. हां करीब आधा दर्जन गांव हैं जाे पूरी तरह से पानी से घिरे हैं. वहां पर होम डिलेवरी नहीं हो पा रही है. इसी तरह कहलगांव, पीरपैंती, सबौर, नवगछिया, नाथनगर, सुलतानगंज क्षेत्र में करीब तीन दर्जन गांवों में एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की होम डिलेवरी प्रभावित है.