profilePicture

मां की शिकायत पर शराबी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर : बिहारके भागलपुर में नाथनगर पुलिस ने एक मां की शिकायत पर उसके शराबी बेटेको गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम घरवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीआैर ब्रेथएनाइलजर सेआरोपी की जांच की गयी. बाद में नशे में होने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 1:19 PM
an image

भागलपुर : बिहारके भागलपुर में नाथनगर पुलिस ने एक मां की शिकायत पर उसके शराबी बेटेको गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम घरवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीआैर ब्रेथएनाइलजर सेआरोपी की जांच की गयी. बाद में नशे में होने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने बतायाकिबिहार में शराबबंदी के बाद भीवह रोज शराबकीव्यवस्था कर लेता था.ऐसा करने से उसकी मां व घरवाले परेशानरहते थे.वह रोज शराब पीकर आता था और घर में हंगामा करता था. साथ ही सभी सदस्यों के साथ गाली गलौजव मारपीट करने की धमकी देता था. बेटे कीयहहरकतें जब ज्यादा तकलीफ देने लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

वहीं, विपिन की मां नेअनुसार, बेटे की हरकतों से आखिरकार तंग आकर उन्हें पुलिस से शिकायत करनी पड़ी. शायद जेल में रहने के बाद उसकी शराब पीने की आदत छूट जाएगी.जानकारीके मुताबिकआरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ हीवह कहां से शराब लाता था इस बात की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version